Friday, September 30, 2022

हिंदी भाषा की संरचना (Hindi language structure)

 

प्रत्येक भाषा का मूल तत्व उस भाषा की ध्वनियाँ होती हैं। ध्वनियों के प्रयोग से ही किसी भी भाषा को बोलने वाला अपने विचारों का आदान-प्रदान करता है, ध्वनियों से ही किसी भी भाषा की संरचना के भाषिक इकाइयों का निर्माण होता है। हिंदी भाषा में ध्वनि से शब्द/पद, शब्द से पबदंध, पदबंध से उपवाक्य, उपवाक्य से वाक्य का निर्माण होता है। हिंदी भाषा की संरचना के विषयवस्तु को समझने के लिए नीचे दिए निम्न बिन्दुओं का अध्ययन करना पड़ेगा -  

हिंदी भाषा की ध्वनि संरचना (Sound structure of hindi language)

  • हिंदी ध्वनियाँ और उनका वर्गीकरण
  • हिंदी की स्वनिम व्यवस्था
  • हिंदी के अधिखंडात्मक अभिलक्षण
  • हिंदी की अक्षर संरचना
हिंदी भाषा की शब्द संरचना (Word structure of hindi language)

  • हिंदी शब्द रचना –प्रत्यययोजन
  • हिंदी समास-संरचना और प्रकार
  • हिंदी स्त्रीलिंग शब्द संरचना
  • हिंदी क्रिया- व्युत्पन्न अकर्मक, सकर्मक और प्रेरणार्थक

हिंदी भाषा की रूप संरचना (Form Structure of Hindi Language)

  • हिंदी संज्ञा कारकीय एवं बहुबचनरूप
  • हिंदी सर्वनाम रूप संरचना
  • हिंदी विशेषण रूप रचना
  • हिंदी क्रिया : लिंग, वचन, पुरुष, अन्विति

हिंदी भाषा की वाक्य संरचना (Sentence structure of hindi language)

  • हिंदी पदबंध संरचना और प्रकार
  • हिंदी उपवाक्य  संरचना और प्रकार
  • हिंदी वाक्य संरचना और प्रकार
  • हिंदी वाक्य अभिराचानाएं


No comments:

Post a Comment