Sunday, January 26, 2020

डाटा, डाटाबेस, डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली एवं डाटाबेस निर्माण



यह लेख उन सभी नए तथा पुराने यूजर्स के लिए है जिन्होंने इस डिजिटल दुनिया में Data का नाम तो कई बार सुना है तथा वे Data की अहमियत भी जानते हैं लेकिन Data क्या होता है उन्हें इस विषय पर पूर्ण एवं सटीक जानकारी नहीं है?
डाटा (Data) :-
  • कंप्यूटर में संग्रहित सूचना Data है। 
  • Data वह है जो कंप्यूटर की मेमोरी में कुछ स्थान घेरता है। 
  • Data वह है जिसे कंप्यूटर द्वारा संसाधित किया जाता है और User को Output प्रदान करता है। 
  • कंप्यूटर में प्रयोग की जाने वाली हर तरह की सामग्री Data है।

डाटा के प्रकार (Types of Data) :-
  • संख्यात्मक डाटा (Number Data)
  • अक्षर डाटा (Text Data)
  • चिन्हात्मक डाटा (Marked Data)
  • ऑडियो डाटा (Audio Data)
  • वीडियो डाटा (Video  Data)
  • आलेखीय डाटा (Graphical Data) etc.

Programming की दृष्टि से :-
DataTypes :-Number(Intejer/long, flor, double), Text(char, string), Collection(away, heap)
डाटाबेस (Database) :-
  • जिस स्थान पर हम Data को संग्रहित करते हैं, वह Database है। दूसरे शब्दों में Database वह स्थान या साँचा है जहाँ Data को व्यवस्थित रूप से संग्रहित किया जाता है। इसमें Data को इस तरह से संग्रहित किया जाता है कि Data का प्रयोग उसका रख-रखाव और अद्यतन(Update) सरलतापूर्वक किया जा सके।
  • A database is a collection of large amount of data as information. It should be organized so that it can easily be accessed, managed and updated.

डाटाबेस प्रबंधन (Database management) :- किसी Database में Data को व्यवस्थित रूप से रखने की कला ही Database management है।
डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली (Database management System) :-
Data को व्यवस्थित रूप से रखने एवं उसका सरलतापूर्वक प्रयोग करने के लिए बनाए गए System या Software Database management System है। इन्हें संक्षेप में DBMS कहते हैं।
डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली के प्रकार  (DBMS Types) :-
  • Relational Database management System
  • Distributed Database management System 
  • Cloud Database management System 
  • Object Oriented Database management System 
  • Grapes Database management System 

डाटाबेस निर्माण (Database creation) :-   
डेटा को सुसंबद्ध नियमों के आधार पर जब सूचनाओं के रूप में क्रमबद्ध रूप से संरचित किया जाता है तब डाटाबेस का निर्माण होता है। इसके लिए किसी न किसी डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। डेटा को व्यवस्थित रूप से एक विशिष्ट अधिक्रम में संग्रहित किया जाता है जिसे डाटा संग्रहण अधिक्रम कहा जाता है।
एक उदाहरण :-

संदर्भ सूची :-


No comments:

Post a Comment