- दूसरे के मन की बात जानने वाला- अन्तर्यामी
- दो वेदों को जानने वाला- द्विवेदी
- दण्ड दिये जाने योग्य- दण्डनीय
- दो भाषाएं बोलने वाला- द्विभाषी
- दो बार जन्म लेने वाला- द्विज
- दाव (जंगल) में लगने वाली आग- दावानल
- दूसरों के गुणों में दोष ढूँढने की वृत्ति का न होना- अनसूया
- द्रुत गमन करनेवाला- द्रुतगामी
- दिल से होने वाला- हार्दिक
- दूसरों की बातों में दखल देना- हस्तक्षेप
- दूसरे के पीछे चलने वाला- अनुचर
- दूसरों के दोष को खोजने वाला- छिद्रान्वेषी
- दूर की सोचने वाला- दूरदर्शी
- घुलने योग्य पदार्थ- घुलनशील
- घृणा करने योग्य- घृणास्पद
- खाने की इच्छा- बुभुक्षा।
- खाने से बचा हुआ जूठा भोजन- उच्छिष्ट
- कुछ खास शर्तों द्वारा कोई कार्य कराने का समझौता- संविदा
- काला पीला मिला रंग- कपिश
- कुएँ के मेढ़क के समान संकीर्ण बुद्धिवाला- कूपमंडुक
- कालापानी की सजा पाया कैदी- दामुल कैदी
- केंचुए की स्त्री- शिली
- किसी छोटे से प्रसन्न हो उसका उपकार करना- अनुग्रह
- किसी के दुःख से दुखी होकर उस पर दया करना- अनुकम्पा
- किसी श्रेष्ठ का मान या स्वागत- अभिनन्दन
- किसी विशेष वस्तु की हार्दिक इच्छा- अभिलापा
- कुबेर का विमान- पुष्पक
- कुबेर की नगरी- अलकापुरी
- किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा- अभीप्सा
- किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया- अनुमोदन
- किसी व्यक्ति या सिद्धांत का समर्थन करने वाला- अनुयायी
- कर या शुल्क का वह अंश जो किसी कारणवश अधिक से अधिक लिया जाता है- अधिभार
- क्रम के अनुसार- यथाक्रम
- किसी विषय को विशेष रूप से जानने वाला- विशेषज्ञ
- किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना- अतिशयोक्ति
- कम खर्च करने वाला- मितव्ययी
- कम जानने वाला- अल्पज्ञ
- कम बोलनेवाला- मितभाषी
- कम अक्ल वाला- अल्पबुद्धि
- कठिनाई से समझने योग्य- दुर्बोध
- उत्तर दिशा- उदीची
- उच्च वर्ण के पुरुष के साथ निम्न वर्ण की स्त्री का विवाह- अनुलोम विवाह
- उत्तर दिशा- उदीची
- ऊपर कहा हुआ- उपर्युक्त
- ऊपर लिखा गया- उपरिलिखित
- उपकार के प्रति किया गया उपकार- प्रत्युपकार
- उपचार या ऊपरी दिखावे के रूप में होने वाला- औपचारिक
- ऊपर आने वाला श्वास- उच्छवास
- ऊपर की ओर जाने वाली- उर्ध्वगामी
- जो रचना अन्य भाषा की अनुवाद हो — अनूदित
- जिसके पास कुछ न हो अर्थात् दरिद्र — अकिँचन
- जिसका दमन न किया जा सके — अदम्य
- जिसका स्पर्श करना वर्जित हो — अस्पृश्य
- जो धन को व्यर्थ ही खर्च करता हो — अपव्ययी
- जो बिना वेतन के कार्य करता हो — अवैतनिक
- जो व्यक्ति विदेश मे रहता हो — अप्रवासी
- जो बिन माँगे मिल जाए — अयाचित
- जिसके आने की तिथि निश्चित न हो — अतिथि
- जो चीज इस संसार मेँ न हो — अलौकिक
- जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित है— अधोहस्ताक्षरकर्ता
- दूसरे की विवाहित स्त्री — अन्योढ़ा
- गुरु के पास रहकर पढ़ने वाला — अन्तेवासी
- आदेश जो निश्चित अवधि तक लागू हो — अध्यादेश
- जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो — अधिकृत
- वह सूचना जो सरकार की ओर से जारी हो — अधिसूचना
- विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम — अधिनि
- वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो — अध्यूढ़
- दूसरे की विवाहित स्त्री — अन्योढ़ा
- जिसके आदि (प्रारम्भ) का पता न ह
- जो सहनशील न हो — असहिष्णु
- अविवाहित महिला — अनूढ़ा
- आवश्यकता से अधिक बरसात — अतिवृष्टि
- बरसात बिल्कुल न होना — अनावृष्टि
- बहुत कम बरसात होना — अल्पवृष्टि
- इंद्रियोँ की पहुँच से बाहर — अतीन्द्रिय/इंद्रियातीत
- जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो — अनिर्वचनीय
- जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके — अगोचर
- जो छूने योग्य न हो — अछूत
- जो छुआ न गया हो — अछूता
- जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके — अच्युत
इस ब्लॉग पर हिंदी और भोजपुरी कविता, प्रेरणादायक कहानियाँ, हिंदी व्याकरण और भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी संबंधी सूचनाएं उपलब्ध हैं.....
Labels
- कविता (20)
- प्रतियोगी परीक्षा विशेष (9)
- प्रेरणादायक कहानियां (18)
- भाषा और भाषाविज्ञान (26)
- भाषा प्रौद्योगिकी (8)
- भोजपुरी संग्रह (10)
- विभिन्न भाषाएँ (6)
- हिंदी व्याकरण (18)
Monday, July 26, 2021
वाक्यांशों के लिए एक शब्द
Labels:
हिंदी व्याकरण
(मेरी_मौत_भी_क्या_मौत_होगी,
रो_पड़ेंगे_लोग_तालियाँ_बजाते-बजाते?)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment